अमरावती

दो मोटरसाइकिल आपस में भिडी, एक की मौत

पुलिस कर्मचारी गंभीर घायल

* यवतमाल मार्ग के कुशल वाटीका के पास की दुर्घटना
अमरावती/ दि.6 – यवतमाल मार्ग के कुशल वाटीका के समीप बीते गुरुवार की दोपहर 2 मोटरसाइकिल तेजी से आपस में जा भिडी. इस सडक दुर्घटना में कैलास बाबाराव सूर्यवंशी नामक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि नागचंद शेंडे नामक पुलिस कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गया.
बताया जाता है कि, वे दोनों ही अमरावती निवासी है. गुरुवार की दोपहर विवाह की पत्रिका देने के लिए दोनों ही पालगांव मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल ने कुशल वाटीका के पास जोरदार टक्कर मारी. इसमें कैलाश सूर्यवंशी व नागचंद शेंडे गंभीर रुप से घायल हो गए. जानकारी मिलते ही बडनेरा और लोणी पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने सूर्यवंशी मृत घोषित किया. घटनास्थल लोणी पुलिस थाना क्षेत्र में आने के कारण लोणी पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए मामले की तहकीकात शुरु की है.

 

Back to top button