अमरावती

10 माह से पुलिस को चकमा दे रहे दो हत्यारों को दबोचा

मामला मार्डी रोड पर हुए अंकित तायडे की हत्या का

अमरावती प्रतिनिधि/दि.15 – मार्डी रोड पर धुलिवंदन के दिन पुराने विवाद के चलते दो गुटों में हुए विवाद में अंकित तायडे नामक युवक की चाकू से सपासप वार करते हुए हत्या किए जाने की घटना सामने आयी थी. इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था, लेकिन दो आरोपी हत्या के बाद से फरार हो गए थे, उन दोनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया. गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम यश कडू व साहिल मेश्राम बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते 10 मार्च को अंकित उर्फ अंकुश तायडे अपने दोस्तों के साथ राजुरा परिसर में शराब पीने के लिए गया था. इस समय आरोपी पहले से ही मौजूद थे. डीजे में नाचते समय दोनों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान वापस जाते समय अंकित ने आरोपी मनीष बाहेकर पर चलती गाडी पर चाकू से वार किया. जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. इस बात का बदला लेने के लिए आरोपी मनीष बाहेकर, अक्षय राठोड, अनिकेत चिंचखेडे, मिखाई बनसोड व अन्य दो आरोपी वहां पहुंचे और अंकित को पकडकर उसपर लोहे की राड से हमला कर अंकित की हत्या कर दी तथा वहां से फरार हो गए. चाकू से 40 वार किये जाने से अंकित ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया. फे्रजरपुरा पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरु करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में लिया, लेकिन यश कडू व साहिल मेश्राम फरार बताये जा रहे थे. 10 माह बाद सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया.

Related Articles

Back to top button