अमरावती प्रतिनिधि/दि. २६ – अमरावती तहसील कार्यालय के दस्तावेज चोरी करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने शनिवार को कार्यालय के निवासी नायब तहसीलदार गोपाल कडू व चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार प्रवीण देशमुख के बयान लिये. लिपिक आशिष गवई किसी तरह के आदेश नहीं होने पर भी विधानसभा, लोकसभा और ग्रामपंचायत चुनाव से संबंधित व अन्य दस्तावेज चोरी करने के बाद बेचने की बात पुलिस को बयान में बताया. अमरावती तहसील कार्यालय के गोदाम में रखे दस्तावेज चोरी होने के बाद अपराध दर्ज हुआ तब से लिपिक आशिष गवई फरार है. पुलिस ने अब तक अमरावती समेत नागपुर भी खंगाल मारा, मगर गवई अब तक पुलिस को नहीं मिला. सिटी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय के सीसीटीवी फूटेज बरामद करते हुए पलसपगार नामक कर्मचारी के बयान लिये. कार्यालय से एक ट्रकभर दस्तावेज लिपिक गवई ने बेचे है, ऐसी जानकारी पलसपगार नामक कर्मचारी ने दी है. जिस ट्रक में दस्तावेज ले जाया गये उस ट्रक का अधूरा नंबर एमएच०४ ऐसा पुलिस को बताया, इसके बाद पुलिस ने शनिवार को कार्यालय के निवासी नायब तहसीलदार व चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार के बयान दर्ज किये. दस्तावेज बेचने के बारे में अधिकारी के कोई आदेश नहीं थे, फिर भी गवई ने अपने बल पर कार्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज बेच डाला. उन दस्तावेजों में चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. जिसमें नमुना क्रमांक ६,७ और फार्म ८, चुनाव सूची में नये पंजीयन करने वाले सैंकडों आवेदन, पता बदलने के आवेदन, इसी तरह लोकसभा, विधानसभा व ग्रामपंचायत चुनाव के बारे में पुराने महत्वपूर्ण दस्तावेज का समावेश है, ऐसा दोनों नायब तहसीलदारों ने दिये बयान में बताया है, अब पुलिस तहसीलदार संतोष काकडे के बयान लेंगे. लिपिक गवई अब तक फरार है, उसकी युध्दस्तर पर तलाश की जा रही है, ऐसी जानकारी राजन चाटे ने दी.