विवाहिता का अपहरण कर दुराचार मामले में दो नामजद
येवदा से 21 वर्षीय युवती को बहला फुसलाकर भगाया गया था
* परिजनों ने लगाया था ‘लव जिहाद’ का आरोप, मचा था हंगामा
अमरावती/दि. 22 – समिपस्थ दर्यापुर के निकट येवदा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 21 विवाहित युवती को अपने प्रेमजाल में फांसने के साथ ही उसे बहला फुसलाकर भगा ले जाने और फिर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने के मामले में येवदा पुलिस ने दो आरोपियों को नामजद किया है. शेख आसीम शेख कलीम (28, रामनगर, येवदा) तथा मोबीन पठान (35, खोलापुर, तह. भातकुली) नामक दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 366, 376 (2) (एन), 506 व 34 सहित एट्रॉसीटी एक्ट की धाराओं की तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
इस मामले को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 21 वर्षीय विवाहित युवती अपने भाई की सगाई हेतु विगत 4 मई को अपनी एक वर्षीय बच्ची के साथ अपने मायके आई थी. उस समय उसके पास डेढ लाख रुपए नकद सहित अपने व अपनी बेटी के गहने भी थे. इसी दौरान शेख आसीम शेख कलीम ने उसे अपने प्यार का झांसा दिया. साथ ही अपने साथ भाग चलने हेतु कहा और इस बारे में किसी को भी कुछ भी बताने पर जान से मार देने की धमकी दी. ऐसे में वह शेख आसीम की बातो में आकर 9 मई को उसके साथ अपने मायके का घर छोडकर निकल गई. इस समय मोबीन पठान भी शेख आसीम के साथ मौजूद था. इस दौरान शेख आसीम ने उसकी अनुमति के बीना उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए तथा उसके पास से नकद रकम व सोने के गहने भी छीन लिए. इस शिकायत के आधार पर येवदा पुलिस ने शेख आसीम शेख कलीम तथा मोबीन पठान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए दोनों को नामजद किया है.
* मामले को लेकर मचा था जबरदस्त हंगामा
बता दे कि, 21 वर्षीय विवाहित युवती के अचानक लापता हो जाने के बाद युवती के परिजनों ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताया और इसकी जानकारी मिलते ही कई हिंदुत्ववादी संगठनो ने येवदा पुलिस थाने सहित ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक ज्ञापन सौंपते हुए मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी. हिंदुत्ववादी संगठनों व कुछ राजनीतिक दलों द्वारा इस मामले में कूद पडने की वजह से इसे लेकर काफी हो हल्ला भी मचा था. पश्चात येवदा पुलिस के दल ने उक्त युवती सहित उसे भगा ले जानेवाले युवक को स्थानीय ट्रान्सपोर्ट नगर परिसर से पकडने में सफलता प्राप्त की थी. इसके बाद युवक को अपने हिरासत में लेकर युवती को उसके परिजनों के हवाले किया गया. पश्चात युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उसे भगा ले जानेवाले व उसके साथ दुराचार करनेवाले शेख आसीम शेख कलीम तथा इस कृत्य में सहयोगी रहनेवाले मोबीन पठान को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया.