* एसीबी और एसआरपीएफ दल प्रमुख भी बदले
अमरावती/ दि.8 – मंजूर पदों में से एक डीसीपी कमी के कारण परेशान शहर पुलिस आयुक्तालय को इस बार के तबादले में दो नए डीसीपी मिले है. गृह विभाग व्दारा जारी किये गए आदेश में डीसीपी एम. एम. मकानदार का तबादला किया गया. उनके स्थान पर सागर पाटील तथा संभाजी कदम यह दो नए डीसीपी नियुक्त किये गए है.
कल सोमवार की शाम गृह विभाग ने डीसीपी श्रेणी के तबादले के आदेश जारी किये है. फिलहाल कार्यरत डीसीपी एम. एम. मकानदार का तबादला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र खंडाला-पुणा प्राचार्य पद पर किया गया है. ऐसे ही पुणा के डीसीपी सागर नेताजी पाटील और पुणा के तकनीकी विभाग के पुलिस अधिक्षक संभाजी सुदामराव कदम को डीसीपी के पद पर तबादला किया गया है. सीआईडी के स्थानीय अधिक्षक अमोल गावकर का तबादला कर उनके स्थान पर राहुल खाडे को जिम्मेदारी सौंपी गई है. भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्युरो के विशाल गायकवाड के स्थान पर पुणा सीआईडी के मारोती जगताप को जिम्मेदारी दी गई. विशाल गायकवाड को फिलहाल नई पोस्टिंग नहीं दी गई. जल्द ही 113 आईपीएस अधिकारियों के तबादले होने के संकेत भी गृह विभाग की ओर ेसे दिये गए है. अमरावती को मिले नए डीसीपी सागर पाटील व संभाजी कदम जल्द ही अपने पद की जिम्मेदारी संभालने अमरावती पहुंचेंगे.