अमरावती

सेंधमारी करनेवाले दो कुख्यात गिरफ्तार

ग्रामीण क्षेत्र की सात घटनाओं की दी कबूली

* 1.63 लाख का माल जब्त
अमरावती/दि.28– ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले परतवाडा शहर के दो शातीर चोरों को गिरफ्तार कर उनसे 1 लाख 63 हजार रुपए का माल जब्त किया है. इन दोनों आरोपियों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र की सात चोरी की घटनाओं की कबूली दी है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम परतवाडा के रविनगर निवासी तेजस संजय दरेकर (20) और रोशन किरण सरदार (26) है. बताया जाता है कि ग्रामीण अपराध शाखा का दल दर्यापुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना की जांच में जुटा हुआ था, तब उन्होंने मिली जानकारी के आधार पर परतवाडा निवासी तेजस दरेकर और रोशन सरदार को कब्जे में लेकर उनके पास के कॉलेज बैग की तलाशी ली तब उसमें 2 हैंडग्लोज, 2 लोहे की टॉमी, 1 स्क्रूडावर समेत चोरी करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला साहित्य बरामद हुआ. इसके अलावा बैग में मोबाइल साहित्य, चार्ज कनेक्टर डाटा केबल पॉकिट 52 नग, 3 हैडफोन पॉकिट, ओप्पो कंपनी के चार्जर बॉक्स 5नग, एमआई कंपनी के चार्जर बॉक्स 2 नग, के पॉवर कंपनी का 1 चार्जर, 1 ब्ल्यूटूथ हेडफोन और 1 रियलमी नारजो कंपनी के नीले रंग का मोबाइल बरामद होने से इस साहित्य बाबत दोनों आरोपियों से पूछताछ की तब उन्होंने यह साहित्य अमरावती-नागपुर हाईवे रोड की एक मोबाइल शॉपी से चुराया रहने की जानकारी दी. उनसे दर्यापुर की चोरी बाबत पूछताछ की गई तब शुरुआत में टालमटोल जवाब दिए. पश्चात तीन माह पूर्व दर्यापुर शहर की एक कॉलोनी के बंद मकान से 20 हजार रुपए चुराने की कबूली दी. पश्चात अधिक पूछताछ करने पर आरेपियों ने दर्यापुर, अचलपुर, खोलापुर, तिवसा, लोणी, दत्तापुर आदि थाना क्षेत्र से सात चोरी की घटना कबूल की. इन आरोपियों से 1 लाख 63 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. आरोपियों को दर्यापुर पुलिस के हवाले किया गया है. इन दोनों आरोपियों से जिले के ग्र्रामीण क्षेत्र की अनेक चोरी की घटनाएं उजागर होने की संभावना व्यक्त की गई है.

Related Articles

Back to top button