
* तलवार, नकद राशि जब्त
* चाकू का भय दिखाकर फाइनांस कंपनी के कर्मी को लूटा था
अमरावती /दि 10– पैराडाईज कॉलोनी परिसर में 4 अप्रैल की शआम फाइनांस कंपनी में कार्यरत शिवकुमार सेलामुत्तु कौटर (44) नामक कर्मचारी को चाकू का भय दिखाकर 40 हजार रुपए से लूट लिया था. इस प्रकरण में गाडगेनगर पुलिस स्टेशन के डीबी स्क्वॉड ने दो कुख्यातो को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तलवार, कत्ता और पांच हजार रुपए नकद जब्त किए गए है.
गाडगेनगर पुलिस ने इस प्रकरण में एम.एच.27- सीई- 5480 क्रमांक के दुपहिया सवार तीन युवकों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया था. जानकारी के मुताबिक शिवकुमार अपने दोस्तो के साथ जा रहा था तब 25 वर्ष की आयु के तीन युवको युवकों ने अपनी दुपहिया शिवकुमार की गाडी के सामने लाकर खडी की और चाकू का भ? दिखाकर 40 हजार रुपए लूटकर भाग गए थे. जांच के दौरान गाडगेनगर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर गोपनिय जानकारी के आधार पर शुभम नरेंद्र चौधरी (22) और रोहन राजेंद्र माने (19) को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उन्होंने पैराडाईज कॉलोना के लूटपाट की घटना की कबूली दी. दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उनके पास से घटना में इस्तेमाल दुपहिया वाहन, तलवार, कत्ता और पांच हजार रुपए नकद सहित कुल 78 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक आयुक्त रुण पाटिल व गाडगेनगर के थानेदार ब्रह्म गिरी, निरीक्षख दहातोंडे के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक मनोज मानकर, उपनिरीक्षक दिनेश सुरपाम, अंमलदार नीलेश जुनघरे, गजानन बरडे, सागर धरमकर, सुशांत प्रधान, मतीन शेख, नितिन कामडी, हितेश वाठोडकर के दल ने की.