* अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि.23 – तपोवन परिसर में रहने वाले शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां तेरहवी के कार्यक्रम के लिए गए थे. कार्यक्रम निपटाने के बाद जब वे वापस घर लौटे तो उनके घर के दरवाजे का तालाकुंडी टूटा हुआ दिखाई दिया. घर में देखने पर अलमारी में रखी सोने की अंगुठी, कम्प्यूटर, कैमरा आदि माल चोरी हो गया था. इस मामले की तहकीकात के दौरान अपराध शाखा पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को शेगांव-रहाटगांव रास्ते पर धर दबोचा. आरोपियों के पास से चोरी किया 83 हजार रुपए का माल बरामद किया है.
पवन प्रवीण पवार (24, तिरुमला कॉलोनी), गौरव गजानन तांबे (23, राठी नगर) यह दोनों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. आरोपियों ने चोरी करने की बात कबुल कर ली है. शहर में और चार जगह चोरी करने की बात पुलिस को बताई. यह कार्रवाई अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक पंकजकुमार चक्रे, पुलिस उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, राजेंद्र काले, देवेंद्र कोठेकर, दिनेश नांदे, मोहम्मद सुलतान, विशाल वाक्पांजर, लूटे, अमोल बहादुरकर की टीम ने की.