अमरावती

खेतों में चोरी करने वाले दो कुख्यात चोर धरे गए

चिखलदरा के सोमवारखेडा से पानी की मोटर चुराई थी

* बगैर सुराग के आरोपी खोजने में पुलिस को मिली सफलता
अमरावती/ दि.19 – चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सोमवारखेडा के एक खेत की 40 हजार रुपए कीमत की पानी की मोटर चोरी हो गई थी. इसी तरह के सुराग न होने के बाद भी पुलिस ने खेतों से सामग्री चुराने वाले श्रीकृष्ण दहिकर व परसराम दहिकर यह दोनों कुख्यात चोरों को पुलिस ने धर दबोचा. आरोपियों के पास से चोरी की पानी की मोटर भी बरामद की है.
श्रीकृष्ण बाबनु दहिकर व परसराम शंकर दहिकर (दोनों जामली) यह गिरफ्तार किये गए कुख्यात चोरों के नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सोमवारखेडा निवासी शिकायतकर्ता रवि गोबाजी गायन (28, सोमवारखेडा) ने पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वह 12 मार्च की सुबह 6 बजे गेहुं की फसल में पानी देने के लिए गए. उन्होंने पानी की मोटर शुरु की, परंतु बटन दबाने के बाद मोटर शुरु नहीं हुई. तब वे मोटर देखने के लिए नदी में गए. मगर वहां मोटर दिखाई नहीं दी. मोटर के वायर और पाइप कटे हुए थे. तब उन्होंने आसपडोस में देखा. मगर कई मोटर नहीं दिखाई दी. तब उन्होंने पडोसी किसानों से पूछताछ की, इसके बाद चिखलदरा पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने दफा 379, 34 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुुरु की.
पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, सहायक पुलिस अधिक्षक गौहर हसन ने समीक्षा बैठक लेकर अपराध उजागर करने के लिए चिखलदरा के थानेदार का मार्गदर्शन किया. किसी तरह के कोई सबूत न होने के बाद भी थानेदार राहुल वाडवे, हवलदार विनोद झरल, प्रभाकर चव्हाण, रायबा जावरकर, श्रीकांत खांदे ने कडी तहकीकात व गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की है.

Related Articles

Back to top button