अमरावतीमुख्य समाचार

युपी के दो डकैत अमरावती से गिरफ्तार

लखिमपुर की बैंक में डाला था 30 लाख का डाका

* अपराध शाखा की टीम ने दोनों को लिया हिरासत में
अमरावती/ दि. 23- विगत 16 जनवरी को उत्तर प्रदेश के लखिमपुर खिरी के नया मंडी परिसर स्थित जिला सहकारी बैंक के शाखा कार्यालय में सेंध लगाकर 30 लाख रुपए की नगद चुरा ली गई थी. जिसके चलते लखिमपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया था और चोरों को पकडने के लिए अन्य राज्यों को भी आवश्यक सूचनाएं दी गई थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा ने अपने मुखबिरों को काम पर लगा रखा था तथा मुखबिरों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने न्यू स्वस्तिक नगर परिसर में दबीश डालकर दो आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. इन्हीं दोनों आरोपियों ने लखिमपुर खिरी बैंक लूट कांड को अंजाम दिया था. इसकी तस्दीक हो जाने पर दोनों आरोपियों को अमरावती शहर पुलिस ने युपी पुलिस के हवाले कर दिया. इस दोनों आरोपियों के नाम सुरेश उमक उर्फ सागर देशमुख तथा हरिप्रसाद सरोज बताए गए है. इसमें से सुरेश उमक मूलत: अमरावती का ही निवासी है तथा इससे पहले कई अंतरराज्यीय चोरियों में शामिल रह चुका है. वहीं हरिप्रसाद सरोज मूलत: उत्तरप्रदेश की एक गैंग से वास्ता रखता है, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है.
जानकारी के मुताबिक विगत 16 जनवरी को जब दो दिन के अवकाश पश्चात लखिमपुर खिरी के नवीन मंडी परिसर स्थित जिला सहकारी बैंक की शाखा का कार्यालय खुला, तो बैंक से सटे कमरे की ग्रील टूटी दिखाई दी. साथ ही दरवाजे का हैंडल भी टूटा हुआ था. ऐसे में जब बैंक कर्मचारियों ने बैंक के लॉकर के भीतर देखा, तो लॉकर में रखी करीब 30 लाख रुपए की नगद रकम भी नदारद दिखी. मामले की तफ्तीश के दौरान पता चला कि, चोरों ने बैंक के पिछले हिस्से की ग्रील काटकर बैंक के भीतर प्रवेश किया था और प्रवेश करने के साथ ही बैंक के बिजली व सीसीटीवी कैमरो के तार काट दिये थे. ताकि किसी तरह का कोई सायरन न बजे और वे किसी सीसीटीवी फूटेज में दिखाई न दे. पश्चात लखिमपुर खिरी पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरु करते हुए कुछ सबुत जुटाए और आरोपियों के बारे में अन्य राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट जारी किया. यह अलर्ट मिलने पर अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा के प्रमुख पीआई अर्जुन ठोसरे ने तुरंत अपनी टीम व मुखबिरों को काम पर लगाया और जैसे ही उन्हें यह पता चला कि, न्यू स्वस्तिक नगर में दो लोगों की गतिविधियां कुछ हद तक संदेहास्पद है और संभवत: इन दोनों लोगों को लखिमपुर लूट कांड के साथ कुछ कनेक्शन हो सकता है, तो अपराध शाखा की टीम ने तुरंत दबिश देकर इन दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. पश्चात पुछताछ करने पर पता चला कि, विनोद उमक उर्फ सागर देशमुख तथा हरिप्रसाद सरोज नामक उन दोनों आरोपियों ने ही लखिमपुर खिरी की बैंक में सेंध लगाकर 30 लाख रुपए की नगद रकम पार कर दी थी, तो इसकी सूचना युपी पुलिस को दी गई. जिसके बाद लखिमपुर खिरी पुलिस का एक दल आज अमरावती पहुंचा. जिसके हवाले अमरावती पुलिस ने दोनों आरोपियों की कस्टडी सौंपी.

Related Articles

Back to top button