बायोटेक्नॉलॉजी विभाग की डॉ. अनिता पाटील को दो पेटेन्ट
कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे के हाथों सत्कार
अमरावती/दि.30 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ बायोटेक्नॉलॉजी विभाग की प्रा. अनिता पाटील के संशोधन को दो पेटेन्ट प्राप्त होने पर उनका कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे के हाथों पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस समय प्र-कुलसचिव तथा परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख, बायोटेक्नॉलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, डॉ. अनिकेत गादे व जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर उपस्थित थे.
मेथड फॉर सिलेक्टीव एक्ट्रॅक्शन एंड प्युरीफिकेशन ऑफ स्ट्रेस इन्डएस एन्टीमायक्रोबायल मेटॅबोलाईट फ्रॉम पॅसिफ्लोरा फोईटीडा एल पर संशोधन के लिए संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की डॉ. अनिता सुरेन्द्र पाटील, डॉ. हरिप्रसाद मधुकरराव पाईकराव को भारत सरकार के पेटेन्ट कार्यालय ने पेटेन्ट देकर सम्मानित किया है. फास्ट ट्रॅक यंग सायन्टीस्ट प्रोेजेक्ट के लिए डी.एस.टी. भारत सरकार की ओर से 2009 से 2012 कालावधि में संशोधन के लिए डॉ. अनिता पाटील को अनुदान प्राप्त हुआ था.
संशोधन में सफेद कृष्णकमल में से एन्टीबायोटिक कम्पाऊंड की खोजबीन की गई. वह काफी एक्टीव होने के कारण बॅक्टेरीया पर शीघ्र ही मात कर सकता है. इस कंपाऊंड की पहली बार खोजबीन की जाने के साथ ही यह नया है. वह फिलहाल पेड़ों में नहीं मिलता इस कारण पेड़ों को बायोटिक स्ट्रेस देकर उसमें कंपाऊंड निर्माण किया गया व उसे सेपरेट कर उसे पॅसिप्लोरीसिडीन नाम लॅब में दिया गया.
डॉ. अनिता पाटील, डॉ. हरिप्रसाद पाईकराव, डॉ. अनिकेत काले, डॉ. सुरेन्द्र माणिक, डॉ. सुरेन्द्र पाटील को हर्बल कॉम्बीनेशन फॉर ट्रिटमेेेेन्ट ऑफ कॅल्क्युलस डिसिज विषय में संधोधन के लिए दूसरा पेटेन्ट प्राप्त हुआ है. किडनी स्टोन के उपचार के लिए यह पेटेन्ट महत्वपूर्ण है. इसके लिए मेलघाट के पेड़ों का इस्तेमाल किया गया. वहीं किडनी स्टोन के लिए इसकी उपयुक्तता साबित हुई है विशेष यह है कि किडनी स्टोन शीघ्र निकलने में इसकी मदद मिलती है व शरीर में फिर से स्टोन नहीं होने देता. राजीव गांधी विज्ञान व तकनीकी कमिशन की ओर से इस प्रकल्प के लिए विभाग को अनुदान प्राप्त हुआ था. डॉ. अनिता पाटील ने इस प्रकल्प पर संशोधन चार पेटेन्ट दाखल किये हैं. इस बाबत के टेक्नॉलॉजी हस्ततांतरण का सामंजस्य करार राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय हर्बल ड्रग्स कंपनी मेसर्स अॅप्रोप्रिएट डायट थेरपी सेंटर के डॉ. एस.कुमार से विद्यापीठ ने किया है. नागपुर की कंपनी इस संशोधन का उपयोग कर किडनी स्टोन पर दवा निर्माण कर रही है. डॉ. अनिता पाटील को बायोटेक्नॉलॉजी विषय में उत्कृष्ट योगदान पर आयएमआरएफ कार्यकारी समिति व्दारा विश्व शिक्षक दिन निमित्त इंडो पॅसिफिक डिस्टीन्ग्युश्ड प्रोफेसर अवार्ड 2021 देकर पुरस्कृत किया गया. बावजूद इसके उन्हें सौदी अरब के कासीम विद्यापीठ के सायन्टीफिक कौन्सिल ने आमंत्रित किया है.
डॉ. अनिता पाटील का कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थियों व्दारा अभिनंदन किया गया.