अमरावती

एटीएम की अदलाबदली कर दो लोगों के साथ धोखाधडी

तिवसा क्षेत्र की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – एटीएम कार्डों की अदलाबदली करते हुए दो लोगों के साथ धोखाधडी किये जाने का मामला में सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला 28 दिसंबर की दोपहर में मोझरी के एसडीएफसी बैंक के एटीएम में पैसे निकालने के लिए गई थी. इस दौरान एटीएम में एक अनजान व्यक्ति पहले से ही खडा था. एटीएम मशीन में महिला का कार्ड अटक जाने से अनजान व्यक्ति ने मदद करने का बहाना करते हुए महिला का एटीएम कार्ड मशीन से बाहर निकालकर अपने पास रख लिया और खूद के पास का कार्ड महिला को दे दिया. यही नहीं तो एटीएम का पीन भी चोरीछिपकर देखकर उस कार्ड के जरिए महिला के अकाउंट से 37 हजार रुपए की रकम निकालकर धोखाधडी की. इसके अलावा आष्टी तहसील के भिष्णुर गांव निवासी गोपाल डाहे के साथ भी एटीएम कार्ड की अदलाबदली कर धोखाधडी किये जाने का मामला भी सामने आया है. वह 28 दिसंबर को तिवसा हाईवे पर स्थित एटीएम में पैसे निकालने के लिए गया था. बदमाश ने उसके पास का कार्ड अदलबदल कर उसके खाते से 13 हजार रुपए की रकम उडा ली. महिला व युवक की शिकायत पर तिवसा पुलिस ने धारा 420 के तहत अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Back to top button