अमरावती

शहर में दो लोगों की आत्महत्या

अमरावती/दि.29 – शहर के राजापेठ व बडनेरा थाना क्षेत्र में दो लोगों ने सोमवार 28 जून को आत्महत्या की. एक ने कुएं में कुदकर तो दूसरे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. राजेश पंजाबराव भोंगले (42, जेवड नगर) ने छत्री तालाब के निकट के कुएं में कुदकर आत्महत्या की. सोमवार को दोपहर यह घटना प्रकाश में आयी. राजेश की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. राजापेठ पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
ऐसे ही दूसरी घटना शाम 5.30 बजे के दौरान बडनेरा जुनी बस्ती के कंपासपुरा में घटीत हुई है. विशाल वसंत तीरिले (21) इस युवक ने स्वयं के घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की. विशाल ने फांसी लगाने के बाद रिश्तेदारों ने उसे नीचे उतारकर तत्काल इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल किया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया. विशाल की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Back to top button