अमरावती /दि. 23– जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना अचलपुर और चांदुर बाजार तहसील में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक मृतकों के नाम आरेगांव निवासी मंदाबाई बालकृष्ण राऊत (70) और ब्राम्हणवाडा थडी थाना क्षेत्र निवासी मंगेश हरीभाऊ दारोकार (40) है. जानकारी के मुताबिक पथ्रोट थाना क्षेत्र के आरेगांव में रहनेवाली मंदाबाई राऊत ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पथ्रोट पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. वृद्धा की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. इसी तरह चांदुर बाजार तहसील के ब्राम्हणवाडा थडी थाना क्षेत्र में मंगेश दारोकार ने घर पर कोई सदस्य नहीं रहते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने इस प्रकरण में आकस्मिक घटना दर्ज की है.