* 3 भैंस और 6 बकरियों की भी हुई मृत्यु
अमरावती/दि.21– जिले में शनिवार को सुबह से बिजली की कडकडाहट के साथ शुरु हुई बेमौसम मूसलाधार बारिश ने कहर ढा दिया. तिवसा तहसील में एक परप्रांतिय खेतीहर मजदूर और चिखलदरा तहसील में पशुपालक की गाज गिरने से मृत्यु हो गई. इसके अलावा पांच महिला मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए. साथ ही 3 भैंस और 6 बकरियों की भी मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक तिवसा तहसील में शनिवार को दोपहर 4 बजे के दौरान इसापुर शिवार के खेत से सोयाबीन का काम निपटाकर लौट रहे मजदूरों पर गाज गिरी. इसमें मध्य प्रदेश के रामनगर निवासी ओजाराम अमरलाल मसराम (35) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि निलम लालसिंग धुर्वे, सुनील सुजाता धुर्वे, संगीता संजय मसराम, रमाबाई येनुज सरपाम और पूनम सुजाता धुर्वे नामक मजदूर महिला घायल हो गई. घायलों को उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. सुनीता धुर्वे की हालत गंभीर रहने से उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इसी तरह चिखलदरा शहर के अप्पर प्लेटो स्थित प्रॉस्पेक्ट पॉइंट के निकट गाविलगढ परीक्षेत्र में भैंस चरा रहे पशुपालक गुलाब लक्ष्मण खडके और 3 भैसों की गाज गिरने से मृत्यु हो गई. वनरक्षक मुकेश जावरकर ने घटनास्थल भेंट देकर संबंधित विभागों को सूचित किया. इसी तरह तिवसा तहसील के मोझरी ग्राम में मधुकर उमप के घर पर गाज गिरने से उसका नुकसान हुआ. पुलिस पाटिल, सरपंच व पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया है.