चिखलदरा के जवाहर कुंड में डूबकर दो लोगों की मौत

75 मीटर पर खडी की थी दुपहिया

चिखलदरा/दि.26-तहसील के सिपना नदीघाट के जवाहर कुड में डूबकर दो लोगों की मृत्यु हो गई. गुरुवार 25 अप्रैल को यह घटना उजागर हुई. मृतकों में महिला व पुरुष का समावेश है. ये दोनों एमएच 27 बीवाय 2637 नंबर की दुपहिया से यहां आए थे. उन्होंने जवाहर कुंड से कुछ ही दूरी पर वाहन खडा किया था. उनके साथ आम की थैली, बिसलेरी बॉटल, मोबाइल जवाहर के कुंड के पास एक पत्थर पर रखा पाया गया. यह दोनो तैरने की मंशा से पानी में उतरे हो, यहां पर अच्छा जलसंग्रह है. दोनों का पानी का अंदाजा नहीं होने से डूबकर मृत्यु होने का अनुमान चिखलदरा के थानेदार आनंद पिदूरकर ने व्यक्त किया. दोनो की शिनाख्त करने पुलिस आसपास के ग्रामवासियों को घटनास्थल पर बुलाया, किंतु उनकी पहचान नहीं हो पाई. जिस दुपहिया से ये दोनों जवाहर कुंड तक पहुंचे थे, वह किसकी है, इसकी तलाश इंजन क्रमांक के माध्यम से करने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरु की थी. नागरिकों की मदद से मृतकों के शव को बाहर निकाला गया तथा पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. दोनों प्रेमीयुगल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. महिला की उम्र तकरीबन 25 और पुरुष की उम्र तकरीबन 40 साल है. प्राथमिक जानकारी में यह सामने आई है. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.

Back to top button