अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सालबर्डी की मालू नदी में दो लोगों की डूबने से मौत

महाशिवरात्रि के दिन की घटना

* मृतको में एक की शिनाख्त हुई दूसरे की होना बाकी
मोर्शी/दि. 9 – महाशिवरात्रि के दिन महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित सालबर्डी के मालू नदी में दो लोगों की डूबने से मृत्यु हो गई. मृतको में एक व्यक्ति की शिनाख्त लक्ष्मण अर्जुन भुले के रुप में हुई है. वह शिराला ग्राम का रहनेवाला है. जबकि दूसरे की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. लक्ष्मण भुले का शव महाराष्ट्र की सीमा में और दूसरे का शव मध्यप्रदेश की सीमा में बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक महाशिवरात्रि के दिन सालबर्डी में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड रहती है. मंदिर पहाडी पर रहने से और मध्यप्रदेश की सीमा में आने से यहां महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की पुलिस का बंदोबस्त तैनात रहता है. मोर्शी से 8 किलोमीटर दूरी पर यह सालबर्डी तीर्थक्षेत्र है. यहां पर महादेव मंदिर के पिछे मालू नदी है. इस नदी पर शिराला ग्राम निवासी लक्ष्मण अर्जुन भुले (67) स्नान करने के लिए गया था. लेकिन वह बाहर नहीं आया. हाथीडोह में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई. देर रात उसका शव बरामद हुआ. मृतक लक्ष्मण शुक्रवार महाशिवरात्रि के दिन सालबर्डी दर्शन के लिए आया था. इसी तरह हाथीडोह में मध्यप्रदेश की सीमा में एक 45 वर्षी व्यक्ति का भी शव बरामद हुआ. लेकिन इस मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. इन दोनों घटना के कारण सालबर्डी यात्रा में खलबली मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मोर्शी के थानेदार श्रीराम लांबाडे ने अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंचकर महाराष्ट्र की सीमा में बहनेवाली नदी से लक्ष्मण भुले का शव बाहर निकाला और रात को ही मोर्शी के उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी तरह हाथीडोह में बरामद हुए 45 वर्षीय व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मध्यप्रदेश की सीमा में बहनेवाली मालू नदी के पात्र में सालबर्डी के गंगा मेले पर हाथीडोह है. यहां से धिमी गति से पानी बहता रहता है. इस कारण पर्यटको को पानी का अनुमान नहीं होता. इस हाथीडोह में अब तक सैंकडो की जान गई है. निसर्गरम्य व पर्यटन स्थल के रुप में पहचाने जानेवाले सालबर्डी में बारह माह देश के पर्यटक बडी संख्या में यहां आते है. सालबर्डी यात्रा के दौरान इस हाथीडोह के आसपास मध्यप्रदेश प्रशासन की तरफ से जाली लगाई गई है. इसके बावजूद यह घटना घटित होने से खलबली मच गई है.

Back to top button