अमरावतीमहाराष्ट्र

परतवाडा शहर में उष्माघात से दो लोगों की मौत

परतवाडा/दि. 8– शहर के विभिन्न इलाको में शुक्रवार 7 जून को दो शव बरामद हुए. उष्माघात से मृत्यु होने का प्राथमिक अनुमान दर्शाया गया है. पिछले दो दिनों से बदरीला मौसम रहा तो भी दिन में सूरज आग उगल रहा है. वातावरण में उमस निर्माण होने से नागरिकों को घर से बाहर निकलना मुश्कील हो गया है. शहर के सर्वाधिक भीडभाडवाले गुजरी बाजार परिसर में एक और दूसरा जयस्तंभ चौक परिसर में शव बरामद हुआ. दोनों शव अचलपुर उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखे गए है. मृतको की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button