अमरावतीमहाराष्ट्र

कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत

मृतको में चार साल के बालक का समावेश

* परतवाडा-पथ्रोट मार्ग की घटना
अमरावती /दि. 10– तेज रफ्तार से दौड रही कार नदी के पुलियां की सुरक्षा दीवार से टकराने के कारण कार में सवार 4 वर्षीय बालक सहित दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन से चार लोग घायल हो गए. घायलो को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह भीषण दुर्घटना पथ्रोट थआना क्षेत्र में आनेवाले परतवाडा मार्ग के सादमंडी नदी के पुल पर घटी.
जानकारी के मुताबिक मृतको के नाम मो. फारूख मो. शफी (42) और कौनेत शेख इमरान (4) है. मृतक मो. फारूख 6 जून की शाम अपनी एम.एच.04- डीबी-0574 क्रमांक की कार से परिवार के सदस्य व रिश्तेदारो के साथ परतवाडा जा रहा था. कार परतवाडा मार्ग पर सादमंडी नदी के पुल के पास पहुंचते ही सुरक्षा दीवार से टकरा गई. दुर्घटना होते ही नागरिकों ने 108 पर फोन कर घटना की जानकारी दी. पश्चात अचलपुर उपजिला ग्रामीण अस्पताल की एंबुलंस से सभी घायलो को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पथ्रोट के थानेदार पाटिल अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. पुलिस ने नागरिकों की सहायता से क्रेन बुलाकर मार्ग का यातायात सुचारू किया. दूसरी तरफ अचलपुर में डॉक्टरो ने जख्मी की जांच कर मो.फारूख और कौनेेत को मृत घोषित किया. अन्य तीन से चार लोगों का निजी अस्पताल में उपचार जारी है. पथ्रोट पुलिस ने शेख इसराईल शेख कदीर की शिकायत पर कार चालक मो. फारूख के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 

Related Articles

Back to top button