अमरावतीमहाराष्ट्र

सडक दुर्घटना में दो लोगों की मौत

धारणी के उपज मंडी के पास की घटना

अमरावती/दि. 2– दो मोटर साईकिल के बीच हुई आमने-सामने भिडंत में दो लोगों की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना शनिवार 29 जून की शाम 6.45 बजे के दौरान धारणी से कृषि उपज मंडी के सामने हुई. इस प्रकरण में धारणी पुलिस ने आरोपी दुपहिया सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दुर्घटना में मृतको के नाम पोहरा निवासी सुभाष साबुलाल मेटकर (45) और हरिदास चुन्या कास्देकर (58) है.
जानकारी के मुताबिक सुभाष मेटकर और हरिदास कास्देकर दोनों मोटर साईकिल पर सवार होकर धारणी में सामान खरीदी करने के लिए गए हुए थे. धारणी उपज मंडी के सामने दुपहिया क्रमांक एमएच 27-डीआर-6671 क्रमांक के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही के चलाते हुए सुभाष की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में सुभाष और हरिदास गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई. धारणी पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button