अमरावती

शहर में दो लोगों की मौत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – स्थानीय फे्रजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले जेल क्वार्टर में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई. यह घटना कल 9.30 बजे के दौरान घटीत हुई.
देविदास रामकृष्ण खडसे (जेल क्वार्टर) निवासी यह केले बिक्री का व्यवसाय करता था. उसे शराब की लत लगी थी. बेटा घर पर आया तब उसके पिता घर के बाहर गिर पडे थे. मां, बेटे ने मिलकर उन्हे घर में लाया और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया तब डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया है.दूसरी घटना में गाडगे नगर पुलिस स्टेशन परिसर के रेडवा चिंचकुंभ गांव के बाहर खेत में चिरंजीलाल दल्लू धोटे नामक 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.

Back to top button