
अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – चोर भी अलग-अलग फंडे अपनाकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है और फिर अचानक गाडी के सामने आकर तुम्हारी वजह से मेरा मोबाइल फूट गया, ऐसा कहकर दो आरोपियों ने शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपए ठग लिये. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. यह घटना सिटी राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गांधी चौक परिसर में घटी. सचिन बाबाराव वसू (४२, हनुमान मंदिर के पास, रवि नगर) ने दी शिकायत में बताया कि वसु समर्थ हाईस्कूल के गेट के पास से जा रहा था तब शाबिर नामक आरोपी अचानक उनके गाडी के सामने आया और मेरा मोबाइल तेरे कारन निचे गिरा है, इसकी भरपाई दे, ऐसा कहते हुए एक और व्यक्ति के साथ सचिन वसू को मोटरसाइकिल पर बिठाकर गांधी चौक के एक मार्केट के सामने ले गया और वहां जेब से तीन हजार रुपए निकाल लिये. इसके बाद इतवारा रोड के अब्दुल्ला होटल मालिक के माध्यम से फिर वसू से दो हजार रुपए फिर वसूल लिये. इस शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दफा ३९२ के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की है.