अमरावतीविदर्भ

शहर में दो लोगों ने लगाई फांसी

अमरावती/दि.१४ – फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले दो लोगों ने कल रविवार के दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना वडाली परिसर के देवीनगर और व्यंकय्यापुरा परिसर के लोकमाता नगर में उजागर हुई.

प्रवीण खंडारे (४०, देवीनगर) ने किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सुबह ११ बजे उजागर हुई. आत्महत्या से पहले प्रवीण ने एक सुसाईड नोट लिख रखा था. पुलिस ने वह सुसाईड नोट जप्त कर लिया. ऐसे ही व्यंकय्यापुरा परिसर के लोकमाता नगर निवासी राजेश गायकवाड (६०) ने दोपहर के वक्त फांसी लगाकर अपनी इहलिला समाप्त कर ली. गायकवाड ने आत्महत्या क्योंकि यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पायी. पुलिस ने दोनों ही मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.

Back to top button