अमरावतीमुख्य समाचार

फ्लैट व प्लॉट खरीदी के नाम पर दो लोगों को 44 लाख से ठगा

8 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

* फे्रजरपुरा व नांदगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

अमरावती/ दि.24- पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में फ्लैट व प्लॉट खरीदी के नाम पर दो लोगों को 44 लाख रुपयों से ठगे जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में फे्रजरपुरा और नांदगांव पेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार दरोगा प्लॉट में रहने वाले आकाश खोब्रागडे व लक्ष्मी खोब्रागडे ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मासोद शाखा में फ्लेैट खरीदी के लिए 34 लाख 40 हजार का होम लोन मिलने के लिए आवेदन किया था. आकाश खोब्रागडे ने इनकम टैक्स का विवरण पत्र फार्म नं.16 भरा. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि, वे साल 2017-18, 2019-20 वाशिम जिले के कारंजा लाड तहसील के जिप प्राथमिक स्कूल मुरंबी में कनिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत होने का प्रमाण पत्र के अलावा स्कूल का पहचान पत्र, नियुक्ति प्रमाण पत्र, दी अकोला अर्बन को-आपरेटीव बैंक शाखा के खाता नंबर 1003005618492 का स्टेटमेंट सहित अन्य दस्तावेज पेश किये. इन सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करने के लिए बैंक व्दारा नियुक्त किये गए निजी कंपनी एसटूट कोर्पोरेट सर्विस प्रा.लिमिटेड के माध्यम से वेरिफिकेशन की रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों को 34 लाख 40 हजार का होम लोन मंजूर किया. वहीं आरोपियों को दिये गए फ्लैट नं.104 ए साईमेयर इक्लेअर बोंडे लेआउट विद्यापीठ कॉलोनी के पास यह फ्लैट स्वयं के नाम पर खरीदकर खरीदी के दस्तावेज बैंक के पास तारन में रखे. इसके बाद आरोपियों ने बैंक व्दारा निर्धारित किये गए कर्ज के हफ्तों को भरना बंद कर दिया. जिसके बाद बेैंक मैनेजर अनिल गिरसावले को शक हुआ और जांच पडताल शुरु की. तब पता चला कि आरोपियों ने मिलीभगत कर बैंक में फर्जी दस्तावेज पेश कर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मासोद शाखा के साथ 34 लाख 40 हजार रुपयों से धोखाधडी की है. जिसके बाद फे्रजरपुरा पुलिस ने बैंक प्रबंधक की शिकायत पर आकाश खोब्रागडे, लक्ष्मी खोब्रागडे, राजेश सोनार, आम्रपाली राउत, अनंता इंगले, दिपक हिरुलकर के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 473, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. इसी तरह की दूसरी घटना नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आयी है. अमरावती के बेनाम चौक में रहने वाले अमित वालके को विगत 5 फरवरी से गुरुवार 23 दिसंबर तक कठोरा बु. में रहने वाले प्रवीण घोंगडे और संदीप तायडे ने अडनगांव पुनर्वास का प्लॉट नंबर 284 बेचने का लालच दिखाकर 10 लाख 62 हजार रुपए ऐठ लिये और अमित वालके को प्लॉट क्रमांक 17 का कठोरा अडनगांव पुनर्वास के प्लॉट का झूठा 8 अ बनाकर दे दिया. जिसके बाद अमित वालके ने नांदगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. नांदगांव पेठ पुलिस ने प्रवीण घोंगडे व संदीप तायडे के खिलाफ धारा 420, 468 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button