अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वितरण कंपनी के अभियंता सहित दो लोग रिश्वत लेते धरे गए

अमरावती एसीबी की सांई नगर कार्यालय में कार्रवाई

अमरावती/दि.18- अमरावती भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग(एसीबी) ने महावितरण के एक कनिष्ठ अभियंता को एक निजी व्यक्ति के साथ 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी अभियंता ने शिकायतकर्ता की मीटर रीलिज का ऑर्डर जारी करने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इस कार्रवाई के चलते महावितरण कार्यालय में खलबली मच गई. आरोपियों में कनिष्ठ अभियंता मुकेश बबनरावजी भोयर (40, एशियाड, कॉलोनी), दयाल प्रकाशराव गजघने (40, मुदलियार नगर, मोती नगर के पास) का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता के नाम पर इमारत में सोलर सिस्टम लगाने की रजिस्टर फर्म है. शिकायतकर्ता को कुछ दिनों पहले बडनेरा स्थित एक मस्जिद में सोलर पैनल लगाने का काम मिला था. यह काम पूरा करने के बाद शिकायतकर्ता ने 7 अक्तूबर को महावितरण के साईनगर कार्यालय में आरोपी कनिष्ठ अभियंता मुकेश भोयर के पास मीटर रीलिज ऑर्डर जारी करने के लिए विधिवत आवेदन दिया था. परंतु आरोपी कनिष्ठ अभियंता ने निजी व्यक्ति दयाल गजघने के माध्यम से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. शिकायतकर्ता ने 6 हजार रुपये जमा कर तत्काल इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में दर्ज करवाई. दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता को रिश्वत के 6 हजार रुपये लेकर 17 अक्तूबर को साईनगर में स्थित उपविभाग 4 के कार्यालय में बुलाया था. इसके आधार पर एसीबी के पुलिस निरीक्षक केतन मांजरे ने अपनी टीम के कांस्टेबल वैभव जायले, विनोद कुंजाम, आशीष जांभोले, कुणाल काकडे, प्रमोद रायपुरे, सतीश किटकुले के साथ मिलकर साईंनगर कार्यालय में शाम ट्रैप बिछाया. दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता से सरकारी पंचो केसामने जैसे ही 6 हजार रुपये की रिश्वत स्वीकार की. वैसे ही एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ राजापेठ पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. आगे की जांच एसीबी की टीम कर रही है.

Related Articles

Back to top button