थानेदार सहित दो लोगों को 7 लाख की रिश्वत लेते हिरासत में लिया
अमरावती एसीबी की कार्रवाई
यवतमाल दी ८- एसीबी की टीम ने थानेदार सहित दो लोगों को 7 लाख रुपयों की रिश्वत लेते हुए हिरासत में लिया. लोहारा पुलिस थाने के थानेदार अनिल घुगल ने शिकायतकर्ता के खिलाफ थाने में दर्ज अपराध का ‘से’ रिपोर्ट भेजकर जमानत दिलवाने में मदद करने के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी.
मिली जानकारी के अनुसार यवतमाल के लोहारा पुलिस थाने में शिकायतकर्ता के खिलाफ अपराध क्रमांक 170/21 के तहत अपराध दर्ज है. इस अपराध का ‘से’ रिपोर्ट भेजकर जमानत दिलवाने में मदद के लिए थानेदार अनिल घुगल ने 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन इतनी बडी रकम देने से असमर्थता दिखाने पर सौदा 7 लाख रुपए में तय हुआ. इसकी शिकायत 6 दिसंबर को अमरावती एसीबी के पास शिकायतकर्ता ने दर्ज कराई. पूरे मामले की जांच पडताल करने के बाद एसीबी की टीम ने 7 दिसंबर को यवतमाल के एसबीआई चौक स्थित डॉलर मोबाइल शॉपी के सामने जाल बिछाया. इस दौरान लोहारा पुलिस थाने के थानेदार अनिल घुगल के मार्फत 7 लाख रुपए की रकम डॉलर शॉपी दुकान के दुकानदार विद्युत वसंत वसानी ने स्वीकार की और विशाल माकडे ने रिश्वत की रकम स्वीकारने के लिए प्रोत्साहन दिया. जिसके बाद तीनों को एसीबी की टीम ने हिरासत में लिया. तीनों के खिलाफ यवतमाल शहर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, पुलिस उपअधिक्षक संजय महाजन के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधिक्षक किशोर म्हसवडे, पुलिस निरीक्षक अमोल कडू, पुलिस कर्मचारी विनोद कुंजाम, शैलेश कडू, सुनील जायभाय ने की.