* पुराना बायपास टोल नाका व हाईवे के जकात नाका परिसर की घटना
अमरावती/ दि.30 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के पुराना बायपास टोल नाका और एक्सप्रेस हाईवे पुराना जकात नाका परिसर में तीन आरोपियों ने चाकू की नोक पर लूटपाट की दो घटनाओं को अंजाम दिया. पहली घटना में मुर्तिजापुर तहसील के निशांत घाटे को चाकू अडाकर सोने की अंगुठी, मोबाइल इस तरह करीब 17 हजार रुपए के माल से लूट लिया. इसी तरह दूसरी घटना में वहीं तीन आरोपियों ने कारंजा लाड के सौरभ वाहुरवाघ पर चाकू से हमला करने का प्रयास करते हुए पुराना जकात नाका के पास करीब 2 हजार 600 रुपए का माल लूटकर फरार हो गए. दोनों मामलों में गाडगे नगर पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूटपाट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लूटेरों की तलाश शुरु की है.
बगैर नंबर की पल्सर से अकोला की ओर भागे
शिकायतकर्ता निशांत भुपेश्वर घाटे (19, राजूरा घाटे, तहसील मुर्तिजापुर, जिला अकोला, ह.मु. कोल्हटकर भवन, अमरावती) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वह नए बायपास रोड पर मोटरसाइकिल सडक किनारे खडी कर लघुशंका करने के लिए रुका था. वहां पहले से तीन अज्ञात आरोपी बैठे थे. निशांत को अकेला देखकर बिनाकारण गालीगलौच करने लगे. अब निशांत ने गाली देने से मना किया. यह देखकर एक काली टीशर्ट और सिर पर गोल टोपी पहना व्यक्ति उसके पास आया. वह हिंदी में बोल रहा था. उसकी उम्र लगभग 21 वर्ष की थी. उसने निशांत के जेबों की तलाशी ली. उसका निशांत ने विरोध किया. यह देखकर उसके साथी लाल-सफेद रंग की टीशर्ट पहने व्यक्ति ने निशांत को चाटा मारा और हाथ से उसका मोबाइल छिन लिया. पीछे से आये तीसरे व्यक्ति ने 3 ग्राम सोने की अंगूठी निकाल ली और इसके बाद बगैर नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल से अकोला की ओर भाग गए. आरोपियों ने 8 हजार रुपए का मोबाइल, 9 हजार रुपए की अंगूठी, ऐसे कुल 17 हजार रुपए का माल लूटकर भाग गए. इस शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा 394, 504, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की है.
लातघुसो से पिटकर लूट लिया
दूसरी घटना में सौरभ राहुल वाहुरवाघ (19, कोष्टीपुरा, कारंजा लाड, जिला वाशिम) ने गाडगे नगर थाने में दी शिकायत में बताया कि, वह एक्सप्रेस हाईवे की ओर मोटरसाइकिल से जा रहा था. पुराना जकात नाके के पास एक 22 से 23 वर्षीय व्यक्ति ने हाथ दिखाया. यह देखकर सौरभ रुक गया. आरोपी ने सौरभ से हिंदी में पूछा, कहा जा रहा है. तब सौरभ ने कारंजा लाड जाने की बात बताई. तब आरोपी ने सौरभ के कान पर एक घुसा मारा. सामने से 21 व 22 वर्ष के दो आरोपी आये. उन्होंने सौरभ को गालियां देते हुए लातघुसों से पीटना शुरु किया. उसमें से एक आरोपी ने अपने पास से चाकू निकाला और मारने की तैयारी में ही था कि, दूसरे ने उसे रोका. इसके बाद आरोपियों ने चाकू का डर बताकर 5 हजार रुपए कीमत का मोबाइल, दूसरा 3 हजार रुपए कीमत का मोबाइल, 900 और 700 रुपए कीमत के दो हेडफोन, ऐसे कुल 9 हजार 600 रुपए कीमत का माल लूटकर सडक किनारे जंगली क्षेत्र में भाग गए. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने उसी हुलिया के तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा 397, 5045, 34 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.