ऑनलाइन जालसाजी करते हुए दो लोगों को 29 लाख रुपए की चपत
अमरावती/दि.31 – विगत 24 घंटे के दौरान ऑनलाइन ठगबाजी के दो मामले सामने आये है. जिसके तहत दो लोगों को करीब 29 लाख रुपए का ऑनलाइन चूना लगाया गया. दोनों मामलों की साइबर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रहाटगांव परिसर निवासी राजेश जयदेवराव रेवस्कर (42) के मोबाइल सीमकार्ड का दुरुपयोग करते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बचत खाते से 3 लाख 63 हजार 200 रुपए निकाल लिये. यह बात ध्यान में आते ही राजेश रेवस्कर ने साइबर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर साइबर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4), 319 (2) तथा सूचना तकनीक अधिनियम की धारा 66 (ड) के तहत मामला दर्ज किया है.
इसके अलावा राझील नगर में रहने वाले ललीत हरिदास जोशी (46) के साथ नवी मुंबई में रहने वाले आशावी शाह ने वॉट्सएप के जरिए संपर्क साधकर शेयर मार्केट ट्रेडिंग एप में पैसा निवेश करने पर जबर्दस्त फायदा होने की बात कही. जिस पर भरोसा करते हुए ललीत जोशी ने शेयर मार्केट के नाम पर 25 लाख 46 हजार 820 रुपए अलग-अलग अकाउंट में जमा कराये. लेकिन उन्हें कोई रिटर्न प्राप्त नहीं हुआ. ऐसे में अपने साथ हुई जालसाजी की बात ध्यान में आते ही ललीत जोशी ने साइबर पुलिस थाने मे शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर साइबर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4), 319 (2), 336 (2), 336 (3), 340 (2) तथा सूचना तकनीक अधिनियम की धारा 66 (क) व 66 (ड) के तहत मामला दर्ज किया है.