गर्भवती महिला से मारपीट करने वाले दो नामजद
मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.15 – ढाई माह की गर्भवती महिला के साथ बेवजह विवाद कर उसके साथ मारपीट किये जाने से महिला का रक्तस्त्राव हुआ और पेट में पल रहा बच्चा मिसकैरेज होने से पीडित महिला की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह घटना मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय शिकायतकर्ता महिला और उसके पति के बीच घर में विवाद शुरु था. उस समय पडोस में रहने वाली महिला को लगा कि, दोनों दम्पति उसके साथ गालीगलौज कर रहे है. इस बात पर से पीडित महिला और पडोसी महिला के बीच 17 फरवरी को विवाद हो गया. दूसरे दिन 18 फरवरी को सुबह संघशिल भगत और सवैश कांबले पीडित महिला के पास पहुंच और पडोसी महिला के साथ विवाद करने के कारण पर से झगडा करते हुए संघशिल ने पीडित महिला के पेट पर लाथ मारी और उसके साथी ने उसका हाथ पकडे रखा. 28 फरवरी को अचानक पीडित महिला को रक्तस्त्राव शुरु हो गया. उपचार के दौरान 4 मार्च को उसके पेट में पल रहे बच्चे का मिसकैरेज हो गया. पीडित महिला की शिकायत पर संघशिल भगत और सवैश कांबले के खिलाफ बीएनएस की धारा 92, 333 के तहत मामला दर्ज किया गया है.