नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के अंसारनगर वाडी की घटना
अमरावती/ दि. 15 – नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के अंसारनगर वाडी परिसर में मामूली बात को लेकर दो युवक आपस में भिड गए. गालियां दी और एक दूसरे पर चाकू व तलवार से हमला बोल दिया. इस हमले में दोनों ही युवक घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जबकि हमले में घायल अलीशान अहमद को नागपुर रेफर किया गया. मलंग शहा पर जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
अलीशान अहमद मो. फारूख (25, अंसारनगर) व मलंग शहा वल्द रज्जन शहा (45, आसीर कॉलोनी, नमक कारखाने के पीछे) यह दोनों एक दूसरे पर हमला कर घायल हुए आरोपियों के नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मलंग शहा उसके बडे भाई आदर्श शह के घर अंसार नगर में रोजा खोलने के लिए गया था. इस समीप घर के पास अलीशान अहमद भी खडा था. दोनों ने एक दूसरे को घुरकर देखा. इसके बाद वे गालियां देने लगे. बात लातघूसों तक पहुंच गई. तब अलीशान ने अपने पास से चाकू निकालकर मलंग पर हमला कर दिया. मलंग ने ही तलवार से अलीशान पर सपासप वार शुरू किए. दोनों घायलों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया. अलीशान की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे नागपुर रेफर किया गया. मलंग शहा की शिकायत पर नागपुरी गेट पुलिस ने अलीशान के खिलाफ दफा 323 के तहत और अलीशान की ओर से मलंग शहा के खिलाफ दफा 326 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की है. घायलों पर फिलहाल इलाज जारी है.