अमरावती

शहर में एक ही दिन में दो लोगों की आत्महत्या

राजापेठ व फे्रजरपुरा थाने की घटनाएं

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – आयुक्तालय क्षेत्र में सोमवार को एक ही दिन में दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पहली घटना राजापेठ व दूसरी घटना फे्रजरपुरा थाने में सामने आयी.
मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले नवाथे प्लॉट परिसर में अविनाश लेंढे ने अपने घर के पीछे स्थित कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस समय घर के हॉल में अविनाश लेंढे की मां तबीयत ठिक नहीं रहने से सोई हुई थी. वहीं उसका छोटा भाई काम के सिलसिले में अकोला गया था. मृतक के मामा रविंद्र म्हाला जब घर पहुंचे और जब वे अविनाश को बुलाने तब वह कमरे में फांसी लगा अवस्था में दिखाई दिया. राजापेठ पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने पंचनामा कर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरी घटना फे्रजरपुरा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी नं.2 में सामने आयी. मृतक का नाम प्रकाश चवरे बताया गया है. प्रकाश चवरे पत्नी व दो बेटों के साथ रह रहा था. पत्नी और दो बेटे काम पर जाने के बाद प्रकाश चवरे ने घर के हॉल में पंखे को रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया हेै.

 

Back to top button