27 नग देशी बम के साथ दो लोग धरे गए
जंगली सुअर का शिकार कर लौट रहे थे वापिस
* परतवाडा पुलिस ने लाल पुल पर दोनों को दबोचा
परतवाडा /दि.31- परतवाडा पुलिस ने अंजनगांव रोड से लाल पुल की ओर दुपहिया पर सवार होकर आ रहे दो लोगों को नाकाबंदी करते हुए रुकवाया. जिसके पास से दुपहिया वाहन पर रखे हुए मृत जंगली सुअर को जब्त करने के साथ ही दुपहिया वाहन पर लटकी थैली में से 27 नग जिंदा देशी बम भी बरामद किए गए. जिसके चलते परवाडा पुलिस ने चांदसिंह कनीसिंह बावरी (50, लाल पुल) व अशोक सावलाराम शिंदे (45, लाल पुल) को अपनी हिरासत में लिया. साथ ही बीडीडीएस पथक को बुलाकर 27 नग देशी बमों की जांच करवाई गई, तो पता चला कि, इन बमों में बडे पैमानों पर विस्फोटकों का प्रयोग किया गया है.
जानकारी के मुताबिक परतवाडा पुलिस के पीएसआई सतीश झाल्टे को रात्रिकालीन गश्त के दौरान दो लोगों के जंगली सुअर का शिकार करने के बाद देशी बम की खेप लेकर परतवाडा की ओर आने की गुप्त सूचना मिली थी. ऐसे में 31 अगस्त की सुबह 6 बजे परतवाडा पुलिस ने अंजनगांव रोड से लाल पुल की ओर जाने वाले रास्ते पर अपना जाल बिछाया और जैसे ही सुबह 7 बजे के आसपास अंजनगांव स्टॉप से एक हिरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक एमएच-27/झेड-7594 पर दो लोग सवार होकर लाल पुल की ओर आते दिखाई दिए ओर दुपहिया वाहन पर दोनों लोगों के बीच जंगली सुअर लदा दिखाई दिया, तो पुलिस ने उन दोनों को रुकवाकर उनसे पूछताछ की. तो उन दोनों ने अपना नाम व पता बताने के साथ ही बताया कि, उन्होंने वडगांव खेत परिसर में जंगली सुअर का शिकार करने के लिए जगह-जगह पर देशी बम रखे थे. जिसमें से एक देशी बम को जंगली सुअर ने अपने मुंह में लेकर चबा लिया. जिसका विस्फोट होने से जंगली सुअर मारा गया. इस समय दुपहिया वाहन के हैंडल पर एक थैली भी लटकी हुई थी. जिसकी जांच करने पर थैली में 27 नग देशी बम रखे हुए मिले. ऐसे में परतवाडा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 286, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 (अ), वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9 व 39 तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 3, 5, 25 व 27 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.