अमरावतीमहाराष्ट्र

दो लोगों के साथ 29 लाख रुपए की ऑनलाईन ठगी

शेअर मार्केट ट्रेडिंग सहित सीमकार्ड का दुरुपयोग

अमरावती/दि.2– ऑनलाईन जालसाजी के मामले दिनोंदिन बढते जा रहे है. सुशिक्षित व्यक्ति इसके भारी मात्रा में शिकार हो रहे है. शहर के दो लोगों के साथ 29 लाख 10 हजार 20 रुपए की ठगी हुई.
ठगे गए व्यक्ति का नाम राजहील नगर निवासी ललित हरीदास जोशी (46) है. बताया जाता है कि, ललित जोशी के साथ आशावी शाह नामक नई मुंबई के व्यक्ति ने संपर्क किया. अनेक सबूत देकर जोशी का विश्वास संपादित किया. पश्चात शेअर मार्केट में निवेश विविध प्लान समझाकर बताए. साथ ही एक-एक का नाम बताकर उसे डाऊनलोड करने की सलाह दी. संदिग्ध आशावी के कहे मुताबिक ललित जोशी ने वह ऍप डाऊनलोड कर उसमें आवश्यक जानकारी भरी. पश्चात अधिक मुनाफेवाले प्लान में निवेश करना शुरु किया. ललित जोशी ने विविध चरणो में उसे कहे मुताबिक 25 लाख 46 हजार 820 रुपए निवेश किए. इस संदिग्ध व्यक्ति ने एक वॉटस्ऍप मोबाइल नंबर पर शेअर ट्रेडिंग के लिए एक अकाऊंट तैयार किया. संदिग्ध आशावी शाह ने जोशी से पैसे ऐंठने के लिए विविध बैंक अकाऊंट नंबर उसे भेजे थे. 25 लाख 46 हजार रुपए निवेश करने के बाद ललित जोशी को कोई लाभ नहीं हुआ. अपने साथ अनजान व्यक्ति ने जालसाजी की, ऐसी शिकायत जोशी ने साईबर थाने में दर्ज की. इस आधार पर पुलिस ने संदिग्ध आशावी शाह सहित विविध बैंक खातेदारों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है. इसी तरह की एक अन्य घटना अचलपुर तहसील के नायगांव में घटित हुई. राजेश जयदेवराव रेवस्कर (42) नामक युवक की शिकायत के मुताबिक उसके मोबाईल के सीम कार्ड का दुरुपयोग कर बचत खाते की जानकारी हासिल कर अनजान व्यक्ति ने उसके बचत खाते से अनधिकृत व्यवहार कर 3 लाख 63 हजार 200 रुपए ऑनलाईन निकाल लिए. साईबर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

* ऍप अथवा लिंक डाऊनलोड न करें
अज्ञात व्यक्ति द्वारा बताया गया ऍप अथवा लिंक डाऊनलोड न करें, संभवत: अज्ञात व्यक्ति के साथ आर्थिक व्यवहार टाले अन्यथा जालसाजी की संभावना अधिक रहती है.
– अनिकेत कासार, पुलिस निरीक्षक साईबर पुलिस स्टेशन.

Related Articles

Back to top button