अमरावती

राजकमल पर मास्क न लगाने वाले दो लोगों से जुर्माना वसूला

कोविड-19 बाबत जनजागृति की गई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – दक्षिण जोन नंबर 4 बडनेरा अंतर्गत जिलाधिकारी, निगमायुक्त तथा वैद्यकीय अधिकारी के आदेश पर कल 10 फरवरी को राजकमल चौक पर पुलिस कर्मचारी दामिनी यादव के दल के साथ सोशल डिस्टेसिंग न रखने, मास्क का इस्तेमाल न करने, रास्ते पर थूंकना आदि बाबत दंडात्मक कार्रवाई की गई तथा मास्क न लगाने वाले दो लोगों पर प्रति 500 रुपए जुर्माना तथा सोशल डिस्टेसिंग न रखने वाले दो लोगों पर प्रति 300 रुपए इस तरह 1600 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही कोविड-19 बाबत जनजागृति की गई, इस समय पुलिस दल, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक बुरे, स्वास्थ्य निरीक्षक कलोसे, मनीष हडाले, फुके, प्रिती दाभाडे, पलसकर, योगेश खंडारे आदि की टीम व्दारा संयुक्त रुप से गांधी चौक, नमुना गली आदि जगह पर प्लास्टिक पन्नी जब्ती की भी कार्रवाई की गई. नमुना गली स्थित निशा एन्ड निशा दुकानदार के पास नॉन ओव्हन बैग पायी जाने से उससे 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. इस मुहिम में पुलिस कर्मचारी दामिनी यादव, स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद टांक, इमरान खान आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button