अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चमकाने के नाम पर गहने लूटनेवाले दो को पीटा

अंजनगांव के पोही की घटना

अंजनगांव सुर्जी/दि. 5 – सोने के आभूषण चमका देने के नाम पर एक महिला से गहने लूटने की कोशिश कर रहे दो आरोपियों को लोगों ने पकडकर जमकर धुन डाला. यह घटना मंगलवार सुबह 11 बजे अंजनगांव थाना अंतर्गत पोही में हुई. आरोपियों के नाम देवानंद मधुकर कंठाले (परतवाडा) और सुजीत कुमोद शाह (लक्ष्मीपुर, बिहार) है. दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया है.
जानकारी के अनुसार गोकुल खारोले के घर उक्त दोनों बदमाश पहुंचे. उन्होंने गोकुल की बहन को कहा कि, उनका मंगलसूत्र वह चमका देते है. बहन ने बच्चे के गले की जीवती चमकाने के लिए दी. उसके बाद पानी लाने वह घर में गई. तब देवानंद और सुजीत ने गले का मंगलसूत्र भी चमका देने का लोभ दिखाया. किंतु उन्होंने मना कर दिया. तब आरोपियों देवानंद व सुजीत ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र छीना और भाग गए.
गोकुल ने शोर मचाया. पासपडोस के लोग दौडे-दौडे आए. उन्होंने भागते हुए आरोपियों का पीछा कर पकडा. उनकी जमकर पिटाई कर डाली. फिर आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया.

Back to top button