बैंक के वसूली कर्मी को लूटने वाले दो लोग धरे गये
आंखों में मिर्च पाउडर डालकर छीनी थी रकम
अमरावती/दि.29 – विगत 21 अगस्त को खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्यापुर से अंजनगांव सुर्जी रोड पर एक फाइनांस कंपनी के वसूली कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर उसके पास से नगद रकम से भरी थैली छीन लिये जाने के मामले की जांच करते हुए ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने अंजनगांव सुर्जी में रहने वाले 2 आरोपियों को धर दबोचा. जिनके नाम फारुख शाह रउफ शाह (25, इस्लाम नगर) तथा मो. रेहान मो. शरीफ (29, नवगज्जी प्लॉट) बताये गये है. जिन्होंने अपने एक अन्य साथिदार के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. ऐसे में अब तीसरे साथिदार की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
बता दें कि, विगत 21 अगस्त की रात 10 बजे के आसपास भारत फाईनांस कंपनी का वसूली कर्मचारी अपना कामकाज निपटाकर दर्यापुर से अंजनगांव सुर्जी रोड पर इटकी फाटा से होकर गुजर रहा था, तभी दुपहिया पर सवार होकर आये तीन लोगों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंकते हुए उसके पास रहने वाली पैसें से भरी बैग छीन ली थी और भाग निकले थे. पश्चात शिकायत मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने इसकी जांच का जिम्मा ग्रामीण अपराध शाखा को सौंपा. जिसके बाद अपराध शाखा के पथक ने दो आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही 12,700 रुपए नगद तथा मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल ऐसे कुल 93,700 रुपए का माल जब्त किया और माल सहित दोनों आरोपियों को अगली कार्रवाई हेतु खल्लार पुलिस स्टेशन के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई सागर हटवार, पुलिस कर्मी अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, सुधीर बावणे, साइबर सेल के सागर धापड, रितेश वानखडे, चेतन गुल्हाने, चालक पोहेकां संजय प्रधान व अक्षय शेलके के पथक द्वारा की गई.