नकली किन्नर कहनेवाले दो लोगों पर मान हानि का दावा ठोकेंगे
संबंधितों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर न्याय देने की मांग
* तृतीय पंथियों ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि. 29- असली किन्नर होने के बाद भी ऑपरेशन कराकर नकली किन्नर बनने का आरोप लगाते हुए समाज में बदनाम किया है. इस बात के सारे सबूत है, ऐसा आरोप लगानेवाले दो लोगों के खिलाफ मानहानि का दावा ठोका जायेगा. आरोप लगानेवालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए न्याय दे, ऐसी मांग को लेकर आम्रपाली चौधरी और उनके साथी किन्नरों ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे गए ज्ञापन में तृतीयपंथी आम्रपाली शामराव चौधरी ने बताया कि वह एमआयडीसी निंभोरा समाज कल्याण छात्रावास के पास रहती है. गैर आवेदक तृतीय पंथी सचिन उर्फ गुड्डी पुुंडलिकराव अढाउ व रफीक हाजी उर्फ सोनाबाई ने उन्हें कहा कि वह याने अमीन उर्फ आम्रपाली पहले पुरूष थी. उसके बाद उन्होंने लिंग परिवर्तन कर आम्रपाली याने तृतीयपंथी बनी है. अगर आम्रपाली नकली तृतीयपंथी है तो ऐसा उनका कहना है तो गुड्डी और सोनाबाई के साथ में रहनेवाले किन्नर असली है, ऐसा वे साबित करके बताए. आम्रपाली ने कहा कि उन पर आरोप लगाकर मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान किया है. सोशल मीडिया व अखबारों में बदनाम किया. इस वजह से वह मानहानि का दावा ठोकने की इच्छा रखती है. इस बारे में उनके पास संबंधित दस्तावेज भी उपलब्ध है. साथ ही युवती पर नकली वीडियों व असली का वीडियों रोहित उर्फ किंजल पाटिल ने युट्यूब पर वायरल किया है. उन्होने यह भी कहा कि अगर वे लिंग परिवर्तन कर इस क्षेत्र में आयी हो तो उनका और विरोधी पार्टियों का ही मेडिकल कराए. ऐसी मांग करते हुए उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनके घर पर हमला किया गया है. इसकी शिकायत बडनेरा पुलिस थाने में 6 अप्रैल की शाम 6 बजे की गई थी. परंतु अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. इसके सीसी टीवी फुटेज भी इनके पास उपलब्ध है. उचित कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाए, ऐसी भी विनती ज्ञापन के माध्यम से की गई. पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपते समय शीतल शेंडे, आम्रपाली चौधरी, प्रिया श्रीवास, जारा अश्विनी कुंभलकर, फिरोज खान उर्फ शबा समेत अन्य तृतीय पंथी उपस्थित थे.