अमरावती

वाहनों के स्पेअर पार्ट चुराने वाले दो लोगों को पकडा

स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – अपराध शाखा की टीम ने पेट्रोलिंग के दोैरान सुंदरलाल चौक में वाहनों के स्पेअर पार्ट चुराने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया.
मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा की टीम आयुक्तालय क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. इस समय सुंदरलाल चौक में दो लोग संदेहास्पद तरीके से दिखाई दिये. उनके पास दो प्लास्टिक की बोरियां थी. दोनों को रोककर बोरियों की जांच करने पर उसमें गैरेज में रखे जाने वाले पुराने व नए वाहनों के स्पेअर पार्ट दिखाई दिये. वाहनों के स्पेअर पार्ट के बारे में पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी करने की बात कबुल की. इसके बाद पुलिस ने यवतमाल जिले के पांढरकवडा निवासी मारोती आत्राम व भातकुली तहसील के सोनारखेडा निवासी राजकुमार वानखडे को हिरासत में लिया. दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चपराशीपुरा स्थित जामा मस्जिद के पास स्थित गैरेज में चोरी कर यह स्पेअर पार्ट चुराये है. इस बारे में फ्रेजरपुरा पुलिस थाने से जानकारी हासिल करने पर थाने में धारा 461, 380 के तहत अपराध दर्ज होने की बात पता चली. इसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस ने इस कार्रवाई में वाहनों के नये, पुराने स्पेअर पार्ट कुल 15 हजार रुपए का माल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज चक्रे, पुलिस हेडकाँस्टेबल राजेंद्र टाले, नायब काँस्टेबल मो.सुलतान, पुलिस काँस्टेबल विशाल वाक्पांजर, प्रशांत नेवारे ने की.

Related Articles

Back to top button