अमरावतीमहाराष्ट्र

87 लाख रुपए की बैग उडानेवाले राजस्थान से दोनों गिरफ्तार

कार, मोबाईल और नकद राशि जब्त

* पैसे बरामदगी के लिए मांगेगे पुलिस रिमांड
अमरावती/दि.28– समीप के लोणी टाकली के पास स्थित एक ढाबे के निकट रुकी निजी बस में से 87 लाख रुपए उडानेवाले राजस्थान के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ग्रामीण एलसीबी पुलिस का दल रविवार को दोनों आरोपियों को अमरावती लेकर पहुंच गया. उनसे करीबन 5 लाख रुपए की कार, एक लाख नकद और एक लाख रुपए मूल्य का मोबाईल ऐसे कुल 7 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है. 12 अक्तूबर को यह घटना घटित हुई थी.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राजस्थान के बारमेड जिले में आनेवाले जितेंद्रसिंग सुमेरसिंग राठोड (31) और जोधपुर निवासी अजीतसिंग गुमानसिंग (27) है. इन दोनों आरोपियों को लोणी पुलिस के कब्जे में दिया गया है. सोमवार को दोपहर में उन्हें न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया. आंगडिया कुरियर सर्विस में काम करनेवाले अमरावती के सराफा बाजार निवासी जितेंद्रकुमार चुन्नीलालकुमार 10 अक्तूबर की रात निजी बस से 87 लाख रुपए से भरी बैग लेकर अमरावती से पुणे जा रहे थे. चालक ने यह बस अमरावती के बाहर लोणी स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रोक दी. इस कारण जितेंद्रकुमार लघुशंका के लिए बस से नीचे उतरे, वापिस सीट पर आकर देखा तब उन्हें 87 लाख रुपए से भरी बैग दिखाई नहीं दी. इस बाबत लोणी पुलिस में 12 अक्तूबर को मामला दर्ज किया.

* टीम पहुंची राजस्थान
इस प्रकरण की जांच करते हुए ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने संपूर्ण तकनीकी सबूत इकठ्ठा कर उसका अवलोकन किया तब तीन से चार व्यक्ति घटना के पूर्व राजस्थान से अमरावती पहुंचे. घटना के बाद तत्काल एक सफेद रंग की कार से घटनास्थल से रवाना हो गए. इस आधार पर एलसीबी का एक दल तत्काल राजस्थान भेजा गया. वहां से दोनों को जाल बिछाकर कब्जे में लिया गया. इस प्रकरण में आरोपियों की संख्या बढने की संभावना है.

* इन लोगों ने की कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नितिन इंगोले, सागर हटवार, सै. तसलीम, मुलचंद भांबूरकर, एएसआई त्र्यंबक मनोहर, जवान सुनील महात्मे, सचिन मिश्रा, साईबर थाने के एपीआई विलास सानप व अन्यों ने कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button