अमरावती

एक ही दिन में दो लोगों की संदेहास्पद मौत

बोरगांव धांदे में मची सनसनी

धामणगांव रेल्वे/प्रतिनिधि दि.२ – तहसील के बोरगांव धांदे में एक ही दिन में दो लोगों की वर्धा नदी के पात्र में डूबने से संदेहास्पद हो गई. जिससे बोरगांव धांदे में सनसनी मची है.
मिली जानकारी के अनुसार तहसील के बोरगांव धांदे गांव से सटे वर्धा नदी के पात्र में बोरगांव निवासी नरेश नेताम (38) और पंकज दांडगे (27) का शव पानी में दिखाई दिया. आपटी शिवार यह पुलगांव-वर्धा के बीच स्थित है. आपटी शिवार से बहने वाली वर्धा नदी के पात्र में दोनों के शव दिखाई देने के बाद नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि पुलिस को दोनों के शव बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसकी वजह यह थी कि दोनों के शव वर्धा जिले की हद में थे. लेकिन इससे ठीक अमरावती जिले की भी हद जुड़ी होने से वह निकाले नहीं जा सकते थे. बोरगांव धांदे गांव की वर्धा नदी के तट पर कुछ नागरिकों व मंगरुल दस्तगीर पुलिस के थानेदार सूरज तलगोटे तथा टीम की सहायता से दोनों के शव नदी से बाहर निकाले गए. इसके बाद पुलगांव पुलिस को दोनों के शव कब्जे में दिए गए. पोस्टमार्टम के लिए शव पुलगांव के ग्रामीण अस्पताल में लाये गए. पुलगांव पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. दोनों की मृत्यु का कारण पता नहीं चल सका है. पुलगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button