नायलॉन मांजा के कारण दो लोगों का गला कटा
भंडारा /दि. 15– पतंग उडाने के लिए नायलॉन मांजे का इस्तेमाल हो रहा है. जिले में इस मांजे के कारण दो लोग गला कटने से गंभीर रुप से घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक गोरेगांव निवासी शुभम जियालाल चौधरी (24) नामक युवक सोमवार की शाम दुपहिया वाहन पर सवार होकर गांव जा रहा था. लाखनी के उडानपुल पर पतंग का मांजा उसके गले में फंस गया. इस कारण शुभम का गला कटने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया और उडानपुल पर ही गिर पडा. कुछ दुपहिया चालकों ने तत्काल शुभम को स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे टाके लगाए. पश्चात उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. इसी तरह मोहगांव (करडी) निवासी मनोज भोजराम कडव (40) नामक युवक मोटर साइकिल पर सवार होकर करडी की तरफ जा रहा था. तुमसर के निकट देव्हाडी में उडानपुल पर उसके गले में पतंग का मांजा फंसने से वह घायल हो गया. उस पर तुमसर के जिला अस्पताल में उपचार जारी है. वह खतरे से बाहर रहने की जानकारी सूत्रों ने दी है. मकर संक्रांती को उडाई जानेवाली पतंग के कारण दुपहिया चालक और पशुपक्षियों की जान खतरे में आ रही है.