अमरावती जिला मध्यवर्ती कारागृह के दो कैदियों की मौत
इलाज के लिए दोनों को नागपुर रेफर किया गया था
* बलिराम पवार हत्या के अपराध में सजा काट रहा था
* सुखदेव तांडिलकर के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज हेै
अमरावती/ दि.12 – फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के जिला मध्यवर्ती कारागृह में सजा काट रहे दो कैदियों की तबियत खराब हो जाने के कारण उन्हें नागपुर के मेडिकल रेफर किया गया था. परंतु इलाज के दौरान दोनों ही कैदियों की मौत हो गई. कैदी बलिराम पवार हत्या के अपराध में सजा काट रहा था. वहीं हत्या के प्रयास में अंडर ट्रायल पर सुखदेव तांडिलकर को रखा गया था.
बलिराम लालजी पवार (65, कैदी क्रमांक एम-742/22) यह जिला मध्यवर्ती कारागृह में पांच साल की सजा भुगत रहा था. इस दौरान उसकी अचानक तबियत खराब हो गई. इसपर उसे जेल में प्राथमिक इलाज के बाद जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया, मगर उसकी तबियत और ज्यादा बिगडने की वजह से नागपुर के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान बलिराम की मौत हो गई. इसी तरह सुखदेव बन्सी तांडिलकर (34, कैदी क्रमांक एम 743/22) की भी इसी तरह तबियत बिगड जाने के कारण अमरावती जिला अस्पताल में इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया था. वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस दोनों ही मामलों में फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.