हिवरखेड की दो सगी बहनों का पुलिस विभाग में चयन
कडी मेहनत और जिद्द से प्राप्त की सफलता
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/hiwa.jpg?x10455)
हिवरखेड (अमरावती)/दि.12 – अथक परिश्रम और जिद्द के दम पर मोर्शी तहसील के हिवरखेड ग्राम की दो सगी बहनों ने पुलिस दल में स्थान प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है. दोनों बहनों का नाम आरती रामकृष्ण बंदे और पुजा रामकृष्ण बंदे है. प्रतिकुल परिस्थिति पर मात कर उनके द्वारा प्राप्त की गई यह सफलता हिवरखेड ग्रामवासियों के लिए अभिमानास्पद है.
इन दोनों सगी बहनों के पिता लोहार काम कर परिवार का पालन-पोषण करते है, जबकि मां गृहिणी है. इन दोनों बहनों का इकलौता भाई शिक्षा ले रहा है. घर की आर्थिक परिस्थिति ठीक-ठाक रही तो भी इन दोनों बहनों की जिद्द और मेहनत से उनका सपना साकार हुआ. कोई भी विशेष सुविधा नहीं रहते हुए भी उन्होंने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अथक परिश्रम किया. पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता मिलने के लिए शारीरिक और लिखित फेरी पूर्ण करनी पडती है. इस कारण दोनों बहनों ने कडी मेहनत की. सुबह जल्द उठकर दौड लगाना, व्यायाम करने और शारीरिक प्रशिक्षण पर जोर दिया. साथ ही पूरा दिन अभ्यास कर लिखित परीक्षा की भी तैयारी की. लगातार प्रयास, आत्मविश्वास और जिद्द के कारण उन्होंने यह सफलता प्राप्त की. दोनों बहनों की सफलता के कारण संपूर्ण गांव में खुशी का वातावरण है. ग्रामवासी शिक्षक और रिश्तेदार उनकी भूरी प्रशंसा कर रहे है. इन दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा है कि, उनकी बेटियों ने कठीन परिस्थिति में भी हार न मानते हुए पुलिस दल में स्थान प्राप्त किया है. इसका उन्हें काफी अभियान है. परिस्थिति कितनी भी कठीन रही तो भी मेहनत को पर्याय नहीं है. लगातार प्रयास करने पर सफलता निश्चित मिलती है. ऐसा सदेह इन दोनों बहनों ने दिया है. हिवरखेड जैसे ग्रामीण क्षेत्र से इन दोनों सगी बहनों का पुलिस दल में भर्ती होना यह निश्चित ही अभिमानास्पद बात है. उनके संघर्ष और सफल सफर से गांव के अनेक विद्यार्थियों को नई प्रेरणा मिली है. आरती और पुजा बंदे ने मेहनत का नया आदर्श प्रस्तुत किया है.