विवाह से लौटते समय दो रिश्तेदारों के वाहनों की टक्कर
सिरफिरे ने मारपीट कर 15 हजार रुपए लूटे

अमरावती /दि.19– समारोह से दोपहिया पर गांव लौट रहे दो रिश्तेदारों में टक्कर हो गई. परंतु सिरफिरे आरोपी ने अपने रिश्तेदार से मारपीट कर उसकी जेब से 15 हजार रुपए जबरन लूट लिए, धारणी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता का नाम राहुल सुभाष कानडे (30, कलमखार) है. जबकि आरोपी का नाम विक्की पाल (सावलीखेडा) है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता राहुल कानडे और आरोपी विक्की पाल एक दूसरे के रिश्तेदार हैं. दोनों 17 अप्रैल को गोंडवाणी गांव में एक विवाह समारोह में एक साथ आए थे. शादी समारोह के बाद जब दोनों अपनी-अपनी बाइक से लौट रहे थे, तो गोंडवाणी फाटे पर उनकी बाइकों में टक्कर हो गई, जिसके बाद उनमें बहस और हाथापाई हो गई. वहां मौजूद लोगों द्वारा विवाद सुलझाने के बाद दोनों अपनी-अपनी बाइक लेकर चले गए. हालांकि, आरोपी विक्की पाल अचानक गुस्से में आ गया और उसने राहुल कानडे का पीछा कर उसकी बाइक रोककर उसके साथ मारपीट की और जबरन उसकी जेब से 15 हजार रुपये निकाल लिए. विक्की पाल के जाने के बाद राहुल ने धारणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में धारणी पुलिस ने विक्की पाल के खिलाफ मारपीट और लूट का मामला दर्ज जांच शुरु की है.