टाकरखेडा संभू/दि.20-समीपस्त आष्टी में दो कोठे को बुधवार की मध्यरात्रि को लगी आग में दो बैल गंभीर रुप से घायल हो गए. इस घटना में कृषि औजार, 25 कुटार के बंडल, टिन शेड आदि तीन लाख की सामग्री का नुकसान हुआ. अग्निशमन दल ने देर रात इस आग पर काबू पाया. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का पंचनामा किया है. भातकुली तहसील के आष्टी निवासी संतोष डोंगरे के पशुओं के कोठे को बुधवार की रात 2 से ढाई बजे के करीब आग लगी. कोठे के पास बंधे दो बैल आग की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गए. इन दोनो पशुओं पर पशुवैद्यकिय अधिकारियों ने उपचार किया. इस आगजनी की घटना में कृषि औजार, कुटार, टिन शेड पूर्णत: जल गया. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का पंचनामा किया है.