* ख्वातिन हजरात के इज्तेमा से आगाज
* बैतूल रोड़ पर नबील कालोनी में भव्य आयोजन
अचलपुर/दि.11 – परतवाड़ा में पहली बार सुन्नी इज्तेमा का आयोजन बड़े पैमाने पर होने जा रहा है. विदर्भ स्तर का यह सुन्नी इज्तेमा परतवाड़ा के बैतूल रोड़ पर नबील कॉलोनी के लेआउट में शनिवार 11 मार्च व रविवार 12 मार्च को होगा. सब से पहले शुक्रवार की शाम मदरसे के बच्चो का दीनी मुकाबले का आयोजन हुआ. इसमें अचलपुर परतवाड़ा और आसपास के गांव के मदरसों के दो-दो बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चें, नात, कुरानी कुईज, तकरीर जैसे विषयों पर भाग लिया. इन बच्चो को ईनाम से नवाजा गया करीब 50 बच्चो ने अपनी काब्लियत दिखाई. वही आज शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ख़्वातीन महिलाओं के लिए रूहानी इरफानी इज्तेमा की शुरुआत हो चुकी है. इस में खिताब के लिए नागपुर और अमरावती से आलेमा मुबल्लेगा ने खिताब किया. इज्तेमा के आयोजन कमिटी और उलमाओ ने लोगों से आवाहन किया कि वह इस्लामी जानकारी जीने का सलीका कुरान व हदीस की रोशनी में हासिल करे. अपने परिवार के साथ, पड़ोसियों के साथ कैसा रहे, जिस से अच्छा सुखी जीवन जी सके. वही रात 7 बजे से रात 10 बजे तक पुरुषो का इज्तेमा होने जा रहा है, जो दूसरे दिन रविवार को दिन भर चलेगा. देश के अलग अलग राज्य से उलमा इज्तेमा में आने वाले है. उलमाओं से सीखने का अच्छा अवसर मिला है. इस में भी शामिल रहने की बात आयोजको ने की है. सुन्नी इज्तेमा बनाम बरार कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन अहले सुन्नत वल जमात ने किया है और इस की सरपरस्ती गरीब नवाज मस्जिद के इमाम व खतीब अल्लामा मौलाना मकसूद रज़ा साहब की है. नबील कालोनी में आयोजित सुन्नी इज्तेमा की पूरी तैयारियां हो चुकी है.