अमरावती

ग्यारहवीं प्रवेश के दो राऊंड पूर्ण

विद्यार्थियों की पहली पसंद पॉलिटेक्निक और आईटीआई

* विज्ञान को छोड़कर अन्य शाखा में प्रवेश का प्रमाण कम
अमरावती/दि.8-इस बार ग्यारहवीं के कला, वाणिज्य एवं एमसीवीसी अभ्यासक्रम की ओर विद्यार्थियों द्वारा अनदेखी की जा रही है. ग्यारहवीं विज्ञान शाखा के अलावा अन्य शाखा में प्रवेश लेने वालों की संख्या कम दिखाई दे रही है. वहीं दूसरी ओर आइटीआइ, पॉलिटेक्निक लेने की इच्छा विद्यार्थियों में अधिक मात्रा में दिखाई दे रही है. 11 वीं प्रवेश की दो फेरियों में 5 हजार 978 प्रवेश विधि शाखा में हुए है. 10 हजार 202 जगह अब भी रिक्त है. गत साल की अपेक्षा इस बार जगह कम हुई है. शिक्षक तज्ञों के अनुसार कला, वाणिज्य शाखा से शिक्षा ग्रहण करने वालों को नौकरी (रोजगार) के अवसर कम प्रमाण में है. इसकी तुलना में पॉलिटेक्निक, साइन्स, आइटीआई में रोजगार के अनेक अवसर होने से विद्यार्थी इन विषयों में शिक्षा ग्रहण करना पसंद कर रहे हैं.
दसवीं के रिजल्ट के बाद विद्यार्थियों द्वारा 11 वीं में प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरु हुई है. गत वर्ष की तुलना में इस बार कला, वाणिज्य व विज्ञान शाखा की 170 जगह कम हुई है. गत वर्ष 16,350 जगह थी वहीं इस बार 16,180 जगह मनपा क्षेत्र के 65 कनिष्ठ महाविद्यालय में है. प्रवेश की दो फेरियां पूरी होकर 5,978 प्रवेश हुए है. इनमें से 3,846 प्रवेश विज्ञान शाखा में हुए है. इसके साथ ही पॉलिटेक्निक, आइटीआइ इस व्यवसायिक अभ्यासक्रम के लिए विद्यार्थियों की संख्या अधिक दिखाई दे रही है. इस बार जिले के पॉलिटेक्निक के सात महाविद्यालयों में 2 हजार 96 जगह होकर 2,857 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. वहीं आइटीआइ प्रवेश प्रक्रिया हेतु 11 जुलार्ई तक अवधि बढ़ाई गई है. जिले के 18 शासकीय व 14 निजी आइटीआइ में कुल 5,617 सीटें उपलब्ध है.
* इस बार आइटीआइ की 5, 718 जगह
जिले की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था का अभ्यासक्रम पूर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं. जिसके चलते अब विद्यार्थी आईटीआइ की शिक्षा ग्रहण करना पसंद कर रहे हैं. जिले की 18 शासकीय आइटीआइ में 4 हजार 376 जगह व 14 निजी आइटीआइ में 1 हजार 242 जगह ऐसी कुल 5718 विविध तकनीकी अभ्यासक्रम की जगह उपलब्ध है. शासकीय आइटीआइ में एक व दो साल अवधि के 28 कोर्सेस व अल्पसंख्यांक विद्यार्थियों के लिए एक वर्ष अवधि के 9 कोर्स हेतु प्रवेश लिया जा सकेगा. इस बार ड्रोन टेक्निशियन, रोबोटिक, थ्री डी प्रिंटिंग, इलेक्ट्रोपेटर समान नये तकनीकीज्ञान पर आधारित ट्रेड इस वर्ष से शुरु किये गए.
* सीधे अभियांत्रिकी के द्वितीय वर्ष में प्रवेश
पॉलिटेक्निक में प्रवेश लेने इच्छुक विद्यार्थी अधिक है. क्योंकि दसवीं के बाद तीन वर्षीय डिप्लोमा कर इंजिनिअरिंग प्रवेश के लिए एमएचटी सीईटी नहीं लेनी पड़ती. विद्यार्थियों को 11 वीं, 12 वीं न करते हुए सीधे द्वितीय वर्ष में अभियांत्रिकी पदवी अभ्यासक्रम के लिए प्रवेश मिलता है.
– विजय मानकर, सहसंचालक, तंत्रशिक्षा विभाग

जिले के 7 पॉलिटेक्निक में उपलब्ध जगह
डॉ. पंजाबराव देशमुख पॉलिटेक्निक अमरावती 216, गव्हर्न्मेंट पॉलि. 747, गव्हर्न्मेंट पॉलि. अचलपुर 241, डॉ. गोडे पॉलि. 226, डॉ. पंजाबराव देशमुख गर्ल्स पॉलि. 124, दादासाहेब गवई विक्रमशीला पॉलि. दारापुर 264, तक्षशीला पॉलि. 288, कुल सात महाविद्यालयों में 2 हजार 96 जगह उपलब्ध है.

दो फेरियों में 11 वीं प्रवेश की स्थिति
शाखा क्षमता प्रवेश हुए रिक्त जगह
कला 3630 1067 2563
वाणिज्य 2810 903 1907
विज्ञान 7060 3746 3214
एमसीवीसी 2680 162 2518
कुल 16180 5978 10202

Related Articles

Back to top button