तिवसा में एटीएम फोडनेवाले दो शातीर धरे गए
ग्रामीण एलसीबी ने हरियाणा से लिया हिरासत में

* एसबीआई का एटीएम फोडकर चुराए थे 4.80 लाख रुपए
अमरावती/दि.18 – विगत 26 फरवरी को तिवसा शहर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम मशीन को गैस कटर की सहायता से फोडकर एटीएम में रखे 4 लाख 80 हजार रुपए की नकद रकम को चुरा लिए जाने की घटना घटित हुई थी. इस मामले की जांच करते हुए ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने हरियाणा जाकर दो कुख्यात व पेशेवर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकडे गए आरोपियों के नाम आमिर खान अख्तर खान तथा जुबेर अल्लाहदिया बताए गए है. जिन्होंने अपने साथिदारों के साथ मारुती सुझुकी स्वीफ्ट कार तथा हुंडई वरना कार में सवार होकर तिवसा जाकर इस वारदात को अंजाम दिए जाने की कबूली दी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक तिवसा शहर स्थित एटीएम को फोडकर की गई चोरी के मामले की समांतर जांच करते हुए अपराध शाखा के दल ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज की पडताल की और अपने मुखबिरों के जरिए सूचनाएं व जानकारी भी हासिल की. जिसके जरिए पता चला कि, इस वारदात में हरियाणा राज्य की एक कुख्यात टोली का हाथ है. जिसके आधार पर ग्रामीण एलसीबी का एक दल हरियाणा राज्य के नूह जिले की तावडी तहसील अंतर्गत मोहम्मदपुर अहीर गांव पहुंचा, जहां से आमिर खान अख्तर खान (35) को हिरासत में लिया गया और उससे मिली जानकारी के आधार पर जुबेर अल्लाहदिया (32, रुबड मोहल्ला, तह. धौज, जि. फरीदाबाद, हरियाणा) को भी पकडा गया. इन दोनों आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर वाली एक हुंडई वरना कार तथा एक मोबाइल को भी जब्त किया गया तथा दोनों आरोपियों को हरियाणा से अमरावती लाकर तिवसा पुलिस के हवाले किया. जिन्हें अदालत में पेश किए जाने पर अदालत ने दोनों आरोपियों को 20 मार्च तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया है. वहीं अब इस मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन एवं ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई सागर हटवार, मो. तसलीम व मुलचंद भांबूरकर तथा पुलिस कर्मी अमोल देशमुख, बलवंत दाभणे, रवींद्र बावने, गजेंद्र ठाकरे, भूषण पेठे, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे, पंकज फाटे, दिनेश कनोजिया, संजय प्रधान, सुरेश पवार, सागर धापड, चेतन गुल्हाने व शिवा शिरसाट द्वार की गई.