मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी करते दो धरे गए
रबर के ट्यूब में 200 लीटर मउए की कच्ची शराब ले जा रहे थे
दो मोटर साइकिल समेत 95 हजार का माल बरामद
अमरावती/ दि. 17-आज तडके 5 बजे हिवरखेड से रामापुर रोड पर मध्यप्रदेश से हिवरखेड मउए की कच्ची शराब की तस्करी की जा रही है, ऐसी जानकारी मिलने पर मोर्शी आबकारी विभाग के दल ने नाकाबंदी की. यहां से दो मोटर साइकिल पर रबर के ट्यूब में 200 लीटर मउए की कच्ची शराब ले जाते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा. आरोपी राजेश पडोले और जामगांव उईके के पास से दो मोटर साइकिल समेत 95 हजार 500 रूपए का माल बरामद किया.
राजेश पडोले (32 ) व जानराव भीमराव उईके (26, दोनों रोहणा, तह. मुलताई, जि. बैतूल) यह शराब की तस्करी करते समय गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम है. नाकांबंदी के दौरान आबकारी विभाग के दल ने मध्यप्रदेश से हिवरखेड की ओर आ रही मोटर साइकिल क्रमांक एम.एच. 27/ एन- 6176 और मोटर साइकिल क्रमांक एम.एच. 27/ बी-8258 को रोका. वाहन पर दोनों आरोपी 4 रबर के ट्यूब में 200 लीटर महुए की देशी कच्ची शराब की तस्करी करते हुए पकडे गए. माल बरामद कर दोनों आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी कानून 1949 की धारा 65 (एई) व 83 के तहत अपरध दर्ज किया गया. मध्यप्रदेश से हिवरखेड गांव में शराब की तस्करी करनेवाला शराब की तस्करी करनेवाला मुख्य आरोपी कौन इस दिशा में तहकीकात शुरू की गई है. ये कार्रवाई उप विभागीय आयुक्त व आबकारी के अधीक्षके मार्गदर्शन में दुय्यम निरीक्षक राजेश तायकर, दिनकर वीडकर के दल ने की.