रेती तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार
अचलपुर पुलिस थाना क्षेत्र के चांदूर बाजार नाका परिसर में कार्रवाई
चांदूर बाजार-/ दि.2 अवैध तरीके से रेती की तस्करी कर रहे दो लोगों को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने गिरफ्तार कर लिया है. राजस्व विभाग व्दारा कार्रवाई करना जरुरी रहने के बाद भी उस विभाग के कुछ अधिकारी जान-बुझकर ध्यान नहीं दे रहे है. जिससे शासन का राजस्व डूब रहा है. इस बात को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी उचित कदम उठाए, ऐसी मांग की जा रही है.
अचलपुर पुलिस थाना क्षेत्र के चांदूर बाजार-अचलपुर रास्ते के आरएस फ्रुट कंपनी के सामने यह कार्रवाई की गई. ग्रामीण अपराध शाखा का दल अचलपुर विभाग में गणेश उत्सव के बंदोबस्त में तैनात था. उस दल को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर एक ट्रक चालक बिना अनुमति रेती चुराकर ले जाते समय पुलिस ने धरदबोचा. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली समेत चालक सुरेश तुलशिराम फिस्के (40), शेख वसीम शेख तलीम (23) दोनों को गिरफ्तार किया. ट्रैक्टर मालक मतीन खान हुसैन खान (30) फरार हो गया. तीनों अचलपुर निवासी बताये गए है. पुलिस ने उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इसके अलावा ट्रैक्टर में रखी 1 ब्रास रेती, 5 लाख रुपए कीमत का ट्रैक्टर ऐसे कुल 5 लाख 6 हजार रुपए का माल बरामद किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.